कुछ अंतरिक्ष यात्री सफ़ेद तो कुछ नारंगी रंग का spacesuit क्यों पहनते हैं?
कुछ अंतरिक्ष यात्री सफ़ेद तो कुछ नारंगी रंग का spacesuit क्यों पहनते हैं?
आपने देखा होगा कि कुछ अंतरिक्ष यात्री सफेद रंग का सूट पहने होते है तो कुछ नारंगी रंग का (नारंगी सूट पहने हमने ज्यादातर कल्पना चावला को ही देखा है) तो ये दो अलग अलग रंग के सूट क्यों पहनते है ?
दरअसल, दोनों spacesuit का अपना एक अलग पहचान होता हैं।
Orange spacesuit को advanced crew escape(ACE) सूट कहते हैं जबकि सफ़ेद spacesuit को extravehicular activity(EVA) सूट कहते हैं।
सूट के ऑरेंज कलर को international orange रंग कहते है। ऑरेंज सूट स्पेस में जाने वक़्त और स्पेस से वापिस धरती पे आने वक़्त भी पहना जाता हैं, ताकि अगर जाने या आने समय दुर्घटना हो जाए तो अंतरिक्ष यात्री को उसके सूट के रंग से आसानी से पहचाना जा सके।
एक कारण ये भी है कि ओरेंज रंग कही भी आसानी से दिख जाता हैं। ऑरेंज सूट में वो सारा सामान होता हैं जिस से अंतरिक्ष यान की दुर्घटना होने पे एक अंतरिक्ष यात्रि की जान बच जाये। जैसे:- इस सूट में एक पैराशूट भी होता है ताकि अंतरिक्ष यान के दुर्घटना होने पे अंतरिक्ष यात्री अपनी जान बचा सके। इसमें एक लाइफ बोट भी होता हैं जो पानी के सम्पर्क में आते ही अपने आप खुल जाता हैं।
सफ़ेद सूट को अंतरिक्ष यात्री स्पेस में इसिलए पहनते हैं ताकि वो स्पेस के घने अँधेरे में भी दूर से दिख जाये। सफ़ेद सूट काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पे बना होता हैं। और इसमें ऐसी सुविधा होती हैं जिस से अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में कोई परेशानी न हो। जैसे:- इसमें cooling सिस्टम लगा होता हैं जिस से astronaut को ज्यादा गर्मी न लगे.. और वैसे भी सफ़ेद रंग ज्यादा सूर्य की प्रकाश को नही खींचता हैं। इस सूट की मदद से एस्ट्रोनॉट को स्पेस में चलने में आसानी होता हैं। इस सूट में काफी मात्रा में पानी और ऑक्सीजन का सप्लाई होता है।
तो इसलिए कुछ अंतरिक्ष यात्री सफेद रंग का और कुछ संतरी यानि नारंगी रंग का सूट पहनते है.
Some Important Points of Space
1. अंतरिक्ष यान में सोना काफी चुनौती भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकाराने से बच सके।
2. आप space suit को पहनकर सीटी नही मार सकते. क्योकिं इसमें हवा का Pressure बहुत कम होता है।
3. अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते है।
4. अगर आप Space में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही है।
5. अंतरिक्ष में यदि आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लाएंगे तो भी वह आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम नही है।
6. किसी Space वाहन को वायुमंडल से बाहर निकलने के लिए कम से कम 7mile/second की speed की आवशयकता होती हैं, पर ऐसा क्यो है ऐसा अभी तक पता नही चला है।
White shuit me kisi prakar ka bachav system nhi hota hai(pairasuit,life jacket)..?
ReplyDeleteThe King Casino Online ᐈ Get 50% up to €/$100 + 50 Free Spins
ReplyDeleteGet 50% up to €/$100 septcasino.com + 50 Free Spins · Visit the official casinosites.one site · Log in to your Casino Account · If you https://jancasino.com/review/merit-casino/ do not หาเงินออนไลน์ agree to the terms of the terms jancasino of the agreement,