अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए या इसे नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा?
अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए ?
एक मिथक माना जाता है कि अगर Mentos और Coke को साथ-साथ पीया जाए तो ये दोनों साईनाइड का काम करते हैं जिससे आपकी तुरंत मौत हो सकती है, लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता.
अगर हम mentos को coke की बोतल में डाल देतें हैं तो कोक बहुत तगड़ा उफान पैदा करती है, क्योंकि कोक के मेंटोस पर गिरने से mentos की सतह टूट जाती है और इससे mentos के अंदरूनी भाग से Coke प्रतिक्रिया करना शुरू कर देती है और एक जबरदस्त उफ़ान पैदा होता है. ये उफान इतना भी तेज नही होता कि इससे मौत हो जाए.
यदि आप पहले mentos निगलकर ऊपर से Coca-Cola पी लें तो इससे केवल अधिक मात्रा में गैस बनेगी जिससे आपको केवल एसिडिटी ही हो सकती है मौत नहीं हो सकती.
अब बात करते है कि ये रिएक्ट क्यों करती है: मेन्टोस और कोक का आपस में रिएक्ट करना एक फिजिकल रिएक्शन के कारण होता हैं.. न की केमिकल रिएक्शन के कारण..
जब mentos को coke में डालते है तो मेन्टोस में मौजूद "Gelatin" और gum, कोक में मौजूद "Potassium benzoate" और घुली हुई "Carbondioxide" आपस में react करता हैं और इस से घुली हुई कार्बन डाइऑक्साइड co2 गैस में बदल जाती हैं.. और वो कोक के डब्बे से बाहर निकलने की कोशिश करता हैं.. जिस से काफी मात्रा में रिएक्शन होता हैं.. और कोक बोतल से पूरी रफ्तार में बाहर निकलती है. इस प्रोसेस को" Nuclearization" कहते हैं.
अब बात करते है कि अगर कोका-कोला को नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा ?
कोका कोला में बड़ी मात्रा में शुगर और co2 होती है,
अगर इसे नसों में भरा जाए तो इसकी प्रतिक्रिया बहुत दर्दभरी होगी.
अगर कोका कोला को बुलबुलें उठने से पहले ही नसों में भर दिया जाए तो इससे पूरे शरीर में बहुत कठोर दर्द और जकड़न महसूस होगी,फेंफड़े कमज़ोर हो जाएंगे, शरीर बीमार व कमज़ोर हो जाएगा.
इससे आपकी मौत तो नहीं होगी परन्तु आपका शरीर बहुत कमज़ोर हो जाएगा और कई ऐसी बीमारियाँ भी लग जायेंगी जो कि जानलेवा हो सकती हैं।
xfdcghjl;,
ReplyDelete