अगर धरती से गुरूत्वाकर्षण बल खत्म हो जाए तो क्या होगा? | What Would Happen If Gravity Stopped?
अगर धरती से गुरूत्वाकर्षण बल खत्म हो जाए तो क्या होगा?
शुरुआत मैं यहाँ से करना चाहूँगा की ऐसा तो शायद हो नही सकता की धरती पे गुरुत्वाकर्षण बल खत्म हो जाये... लेकिन अगर ऐसा हो भी गया तो धरती पे ये तमाम बदलाव देखने को मिलेंगे..
1. जैसे ही गुरुत्वाकर्षण बल ख़त्म होगा धरती पर मौजूद सभी चीज़ों का mass जीरो हो जायेगा और सभी हवा में तैरने लगेंगे.
2. Equator पर पृथ्वी का rotational स्पीड है करीब 465m/s.. और पृथ्वी का radius करीब 6400km.. तो nasa के astronaut के मुताबिक अगर गुरुत्वाकर्षण बल 5 सेकंड के लिए ख़त्म हो गया.. तो हम लोग जमीन से औसतन 40-60 cm ऊपर तक हवा में उड़ेगे.
3. हमें कुछ भी सुनाई नही देगा. और आप सांस भी नही ले पाएगे.
4. आपका शरीर इतना ज्यादा गर्म हो जाएगा कि आज से पहले कभी नही हुआ होगा.
5. नदियों और समुद्र में उफ़ान देखने को मिलेगा. इन सब का पानी कुछ मीटर ऊपर तक चला जायेगा.
6. धरती फट जाएगी. क्योंकि ग्रेविटी की वजह से ही ये आपस में जुड़ी हुई है.
7. हमारा Atmosphere यानि वातावरण पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा.
8. धरती के अंदर जितने भी लावा मौजूद है.. सब बाहर आने लगेगा.
9. चाँद सीधी दिशा में चलने लगेगा.
10. जल्द ही भूकंप, सूनामी जैसे natural diaster आने शुरू हो जायेंगे.. और जल्द ही पृथ्वी समाप्त हो जायेगी.
11. कुछ बिल्डिंग की ऐसी डिजाइन है जो कुछ समय के लिए Zero Gravity को बर्दाश्त कर लेगी. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें गिरना ही होगा.
Comments
Post a Comment