मकड़ी में आग लग जाए तो क्या होगा ? | Killing Spider With Fire
मकड़ी में आग लग जाए तो क्या होगा ?
यदि मकड़ी में आग लगा दी जाए तो यह बारूद की तरह फट जाएगी.
वैसे तो तिलती और बिच्छु भी इसी प्रजाति के होते है लेकिन वो तो नही फटते ? क्योंकि मकड़ी के शरीर की बनावट और इनकी बनावट में अंतर है.
मकड़ी एक exoskeleton जीव हैं.. यानि इसकी हड्डियाँ शरीर के अंदर नही बल्कि बाहर होती है और मकड़ी के शरीर का बनावट इसके बाकी के प्रजाति से बहुत अलग हैं.. इसका शरीर मुख्यतः दो भागों में बंटा होता हैं.. पहला सिर और दूसरा इसका पूरा शरीर.
इसके शरीर में बहुत ज्यादा ही मात्रा में "Venom" नामक केमिकल की बहु ऊर्जा मौजूद होती हैं.. छोटे से शरीर में इतनी ज्यादा ऊर्जा होने की वजह से ही जब इसको जलाते हैं तो यह केमिकल बारूद की तरह फट जाती हैं।
Comments
Post a Comment