फिल्मों में डिलिवरी सीन के लिए नवजात शिशु कहाँ से लाते हैं? | How Do Movies Get Newborn Babies For Delivery Scenes?
फिल्मों में डिलिवरी सीन में नवजात शिशु को कहाँ से लाते हैं?
आपने फिल्मों में बहुत सारें डिलिवरी सीन देखे होगे. इस सच को तो सब जानते है कि फिल्मों में हिरोइन सच में तो माँ बनती नही है. तो फिर वो नवजात शिशु कहाँ से आते है ?
एक संस्था हैं Screen actors guild(SAG) के नाम से, यही संस्था ज्यादातर फिल्मो में नवजात शिशु की सप्लाई करता हैं। फिल्मो में दिखाये गए नवजात बच्चे असली में तभी नही जन्मे होते हैं बल्कि वो कम से कम 15 दिन पहले जन्मे होते हैं। फिल्मो में दिखाये गए नवजात बच्चे की उम्र 15 दिन से 2 महीने तक होती हैं.
कभी-कभी या शायद ही कभी कोई फ़िल्म में डिलीवरी का scene दिखाने ले लिये तुरंत जन्मे नवजात बच्चे का इस्तेमाल किया गया हो.. और इसकी शूटिंग ऐसे की जाती हैं:- हॉस्पिटल के रियल डिलीवरी रूम में जहाँ कोई और औरत एक बच्चे को जन्म देने जा रही हो वहा उस बेड के बगल में हिरोइन को लेटा दिया जाता हैं और उसे बस ऐसा एक्टिंग करना होता हैं जैसा उसी का डिलीवरी हो रहा हो, और जब बच्चे का जन्म हो जाता हैं तब उस बच्चे के साथ थोड़ी देर शूट कर के उसे फ़िल्म में दिखाया जाता है।
इस सब का एग्रीमेंट पहले ही उस बच्चे के माँ-बाप के साथ हो गया रहता हैं, और उस बच्चे को सेट पे ले जाने की इजाज़त नही रहती हैं.. बल्कि डिलिवरी रूम के बगल में ही एक सेट जैसा तैयार किया जाता हैं। और इन सब के लिए बच्चे के पेरेंट्स को pay किया जाता हैं, और ये सब एक अच्छे डॉक्टर की निगरानी में होता हैं।
Some Important Points of Baby
1. जब बच्चा पैदा होता है तो उसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नही होता.
2. बच्चे के कान पर ज्यादा किस करने से वह बहरा हो सकता है.
3. लड़को के भी स्तन और निप्पल इसलिए होते है Q कि शुरूआत में सभी भ्रूण लड़की होते है.
4. 12वें हफ्तें ये पता लग सकता हैं कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का हैं या लड़की.
5. छोटे लड़के और लड़कियों में से 5% दूध दे सकते है.
6. एक तीन साल के बच्चे की आवाज 200 लोगो से भरे हुए एक restaurant में सबसे तेज होती है।
7. हर 50 हजार मे से एक बेबी ऐसा पैदा होता हैं जिसके ज़न्म से ही गुर्दे नही होते।
Comments
Post a Comment