क्या दाहिने कान की तरफ से मदद मांगने पर मिलने की संभावना ज्यादा होती है ?
क्या दाहिने कान की तरफ से मदद मांगने पर मिलने की संभावना ज्यादा होती है ?
जी हाँ, यह सच है कि यदि आप किसी के दाहिने कान की तरफ से मदद मांगोगे तो आपको मदद मिलने के चांस थोड़े ज्यादा है बजाय बाएँ कान की तरफ से..
पहले कान के बारे में रोचक तथ्य जानते है:
1. हमारा कान 120 डेसिबल तक की आवाज सुन सकता है इससे ज्यादा आवाज आपके कान के पर्दे को फाड़ सकती है।
2. पहलवानों के कान दूसरे तरह के होते है भरे-भरे से.. इन्हे देशी भाषा में कान टूटना कहते है।
3. हमारे शरीर में सबसे छोटी हड्डी कान की होती है जिसकी लंबाई मात्र 0.11 inch है।
4. ज्यादा खाना खाने से हमारी सुनने की क्षमता थोड़ी कम हो जाती है।
5. हाथी अपने कानों को इसलिए हिलाता है क्योंकि यह अपने शरीर की गर्मी इन्हीं के जरिए निकालता है।
6. मधुमक्खी, साँप और मछली के कान नही होते।
अब बात करते है ऊपर दिए गए सवाल की... अमेरिका के वैज्ञानिकों ने 3000 छोटे बच्चों के साथ एक experimemt किया,और उसी में ये बताया की हमारा दाहिना कान बातों को अच्छे से सुनता हैं.. जबकि हमारा बाया कान संगीत को अच्छे से सुनता हैं।
यही बात कैलिफ़ोर्निया के एक प्रोफेसर ने भी बताया था की हमारा दाहिना कान बातों को अच्छे से सुनता हैं.. यही कारण हैं है की अगर हम अपनी कोई बात किसी इंसान के दाहिने कान के तरफ बोलेंगे तो वो अच्छे से सुनेगा..और हमारा काम जल्दी करेगा।
उन्होंने ये बताया कि हमारे दाहिने कान में सुनने की क्षमता रखने वाला "Sense Organ Corti" मौजूद रहता हैं.. और ये अच्छे से काम करता हैं।
तो यही कारण है की किसी के दाहिने कान की तरफ से मदद मांगने पर मदद मिलने की संभावना ज्यादा होती है।
तो याद रखें, अगली बार किसी से मदद माँगनी है तो सिर्फ और सिर्फ दाहिने यानि Right कान की तरफ से..
Comments
Post a Comment