एक ही आदमी के 2 नामों के बीच 'उर्फ' क्यों प्रयोग किया जाता है ? Why is the word "urf" used in between two names of the same person?
Why is the word "urf" used in between two names of the same person?
भारत में किसी भी एक आदमी के दो नाम बताने के लिए उर्फ़ एक कानूनन शब्द है. यह एक उर्दू शब्द हैं.. जिसे इंग्लिश में "as known as" शब्द से जाना जाता हैं.. इसे "aka" या "alias" भी कहा जाता हैं..
अगर एक इंसान के दो या दो से अधिक नाम हो तो उस जगह पे उर्फ़ का प्रयोग करते हैं.. और उर्फ़ हमेशा फॉर्मल नाम के बाद इस्तेमाल होता हैं..
जैसे:- गाँधीजी उर्फ़ बापू, अमिताभ बच्चन उर्फ़ बिग बी etc.
तो उर्फ़ का मतलब एक तरह से "जाना जाता है" भी होता हैं.. जैसे गाँधीजी अपने दूसरे नाम बापू से भी जाने जाते हैं.. ये हमेशा फॉर्मल नाम के बाद और असली व पब्लिक नाम से पहले इस्तेमाल होता हैं।
Comments
Post a Comment