अंतरिक्ष में जाने वाले राॅकेट सीधे जाने की बजाय घुमावदार रास्ते से क्यों जाते है? | Why Do Rockets Follow A Curved Trajectory While Going Into Space?

अंतरिक्ष में जाने वाले राॅकेट सीधे जाने की बजाय घुमावदार रास्ते से क्यों जाते है?


आपने आसमान में राॅकेट जाते हुए तो देखा ही होगा.. हाँ वही राॅकेट जो धुएँ की लंबी लाईन छोड़ता हुआ बड़ी तेजी से आगे बढ़ता है. आपने शायद नोटिस किया हो कि वो सीधा जाने की बजाय हमेशा घुमावदार रास्ते से जाता है तो आइए इसका जवाब जानते है कि ऐसा क्यों है?

घुमावदार रास्ते से जाने से रॉकेट को कई फायदे होते हैं जैसे :- घुमावदार रास्ते से जाने से रॉकेट पे हवा का दवाब एकदम कम पड़ता हैं और रॉकेट को हवा का ज्यादा संघर्ष नही करना पड़ता हैं जिस से रॉकेट का काफी हद तक ईंधन बच जाता हैं।

घुमावदार रास्ते से जाने के कारण रॉकेट ग्रेविटी के बहुत कम खिलाफ होता हैं जिस से इसे अपना दिशा बदलने में ज्यादा परेशानी नही होती।

सीधे रास्ते पे जाने से रॉकेट पे हवा का काफी दबाव पड़ता हैं.. और इसलिए रॉकेट को ज्यादा संघर्ष करना पड़ता हैं और इस से इसके ईंधन खत्म होने का ज्यादा chance रहता हैं।

घुमावदार रास्ते से इन्हें थोड़ा लंबा तो पड़ता है लेकिन फिर भी ईंधन वगैरह बच जाता है तो फायदा ही होता है.

Some Important Points of Rocket
1.   दुनिया का पहला रॉकेट 1200 centuary में चाइना में अविष्कार हुआ था।

2. वास्तव में रॉकेट को पहले ये सोच के बनाया गया था की ये समुद्र में इमरजेंसी के दौरान rescue करेगा।

3. रोबर्ट गोडर्ड को आधुनिक रॉकेट का पिता कहा जाता हैं। उन्होंने पहला आधुनिक रॉकेट 1926 में बनाया था। ये रॉकेट अपनी पहली उड़ान में 2.5 सेकंड में 12 मीटर की उचाई तक गयी थी।

4.  एक रॉकेट 6000 पाउंड वज़न के साथ 35,500 km तक जा सकता हैं।

5. दुनिया का सबसे फास्टेस्ट रॉकेट atlas v को माना जाता हैं। ये 2006 में 36000 माइल्स per hour की स्पीड से पृथ्वी के ऑर्बिट से गुज़रा था, और इसकी टॉप स्पीड 47000 माइल्स per hour रिकॉर्ड की गयी हैं।

6. एक रॉकेट से कई fuel engine जुड़ा होता हैं.. जब किसी engine का fuel खत्म हो जाता हैं तो वो अपने आप रॉकेट से टूट कर अलग हो जाता हैं.. इसिलए जब एक रॉकेट आंतरिक्ष में पहुँचने वाला होता हैं तो इसका स्पीड maximun होता हैं क्योंकि इस समय तक रॉकेट में से सारे engine टूट के गिर गया होता हैं।

Bonus Point: अंतरिक्ष में जाते समय राॅकेट इतना आग पैदा करता है कि 85000 घरों में एक दिन का चूल्हा जल जाए.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शीशा असल में किस रंग का होता हैं? | What’s the Color of Mirror?

किसी को जम्हाई लेते देख हमें भी जम्हाई क्यों आने लगती है ? | Why do we Yawn when we see others?

क्या सचमुच चाँदी के गिलास में पानी पीने से गुस्सा कम आता है ? | Benefits of drinking water in silver glass

DNA पर Negative charge क्यों होता है ? Why is DNA negatively charged ?

अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए या इसे नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा?