मरने से पहले एक काॅकरोच अपने पीठ के बल क्यों हो जाता हैं? | Why Do Cockroaches Die On Their Backs?

मरने से पहले एक काॅकरोच अपने पीठ के बल क्यों हो जाता हैं? | Why Do Cockroaches Die On Their Backs?


आपने देखा होगा कि काॅकरोच को चाहे काले हिट से मार लो या चप्पल से मार लो ये मरने से just पहले उल्टा यानि पीठ के बल हो जाता है. जब मैनें ये बात obserb की तो उत्तर की तलाश में निकल पड़ा. और इंटरनेट पर जो कुछ पढ़ने को मिला वो आपके साथ साझा करने जा रहा हूँ.

प्राकृतिक रूप से ही एक काॅकरोच का पैर अंदर की तरफ मुड़ा हुआ होता हैं लेकिन पैर में नर्व्स और खून के बहाव के कारण ये अपने पैर को बड़ी मुश्किल से नीचे की तरफ सीधा कर पाता हैं।

लेकिन जब एक काॅकरोच उम्र हो जाने या खाने की कमी से मरने लगता हैं तो इसके पैर में खून की कमी हो जाती हैं जिस से इसका पैर अंदर की तरफ मुड़ने लगता हैं और ये पीठ की बल गिर जाता हैं।

या फिर जब ये किसी कीटनाशक दवा की वजह से मरता हैं तो ये दवा पहले इसके नर्वस सिस्टम को ही खत्म करती हैं और जैसे ही इसके पैर का नर्व्स खत्म होता हैं ये अपने पीठ के बल गिर जाता हैं।

इसका पैर भी बहुत कमजोर होता हैं, इसके पैर में इतना ताकत नही होता हैं की ये अपने भारी भरकम वजन को सह पाये। तो अपने कमजोर और अंदर की तरफ झुकावदार पैर होने के कारण ये मरते वक़्त अपने पीठ के बल गिर जाता हैं।

Some Important Points of Cocroaches
1. कॉकरोच बच्चों में एलर्जी और अस्थमा के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते है.

2. कॉकरोच 3km/h की speed से दौड़ सकते हैं.

3. एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह सकता है.

4. कॉकरोच सर कटने के 9 दिन बाद भी सर कटने से नहीं बल्कि प्यास से मरता है Q कि बिना सर के वो पानी नहीं पी सकता.

5. कॉकरोच सब कुछ खा सकते हैं यानि गोंद, ग्रीस, साबुन, दीवारों की पुताई, चमड़ा, किताबों का कवर और यहाँ तक कि आपके बाल भी खा सकते है.

6. कॉकरोच 40 मिनट तक सांस रोके रख सकता है.

7. कॉकरोच का नवजात बच्चा मात्र धूल के कण जितना बड़ा होता है लेकिन वह वयस्क कॉकरोच की तरह दौड़ सकता है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

शीशा असल में किस रंग का होता हैं? | What’s the Color of Mirror?

किसी को जम्हाई लेते देख हमें भी जम्हाई क्यों आने लगती है ? | Why do we Yawn when we see others?

क्या सचमुच चाँदी के गिलास में पानी पीने से गुस्सा कम आता है ? | Benefits of drinking water in silver glass

DNA पर Negative charge क्यों होता है ? Why is DNA negatively charged ?

अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए या इसे नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा?