क्या सूर्य की रोशनी में वजन होता है ? | Does sunlight have weight ?

क्या सूर्य की रोशनी में वजन होता है ?


हां, सूरज की रौशनी में वजन होता हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक सीनियर लेक्चरर फ्रैंक हैले ने एक शोध के मुताबिक लोगो को यह बताया की सूरज की रौशनी में वजन होता हैं।
उन्होंने बताया की सूरज की रौशनी बहुत ही छोटे-छोटे कण से मिल के बनी हैं, जिसे हम "Photon" कहते हैं.. बेशक हर photon के कण का mass zero होता हैं, लेकिन einstien के relativity theory E=mc2 के मुताबिक photon का equivalent energy photon के mass के बराबर होता हैं..

"फ्रैंक हैले" के अनुसार एक कड़ी धूप वाले दिन में अगर सारी धूप को एक जगह इकट्ठा किया जाये तो उनका वजन 3.7×10¹⁴kg होगा.. यह वजन पृथ्वी पे 370 cubic kms पानी के बराबर होगा।

उन्होंने इसमें ये भी बताया की अगर आप एक बॉक्स में परफेक्ट शीशे की मदद से धूप को इकट्ठा करें.. तो उसका वजन एक सामान्य बॉक्स से ज्यादा होगा।

ऐसा ही एक थ्योरी einstein ने भी दिया था.. उस theory का नाम photo-electric effect था..

इस theory में einstein ने भी यही कहा था की फोटोन का मास जीरो होता हैं लेकिन अपनी energy की वजह से यह मास gain कर सकता हैं। इसी थ्योरी के तहत कोई भी प्रकाश अपनी एनर्जी को एलेक्ट्रोन में ट्रान्सफर कर सकता हैं।

तो यहाँ एक और सवाल पैदा होता है की अगर सूरज की रौशनी में वजन हैं.. और प्रतिदिन पृथ्वी पे 3.7×10¹⁴kg वजन सूरज की रौशनी की वजह से आती हैं तो पृथ्वी का वजन बढ़ता क्यों नही हैं?

इसका सटीक उत्तर नासा के वैज्ञानिको ने दिया था.. उन्होंने बताया की सूरज से दूरी के कारण पृथ्वी एक thermal equilibrium हैं... इसका मतलब जितनी energy पृथ्वी सूरज से gain करती हैं(वो चाहे वजन के रूप में ही क्यूँ न हो) उतनी ही एनर्जी ये radiation के रूप में छोड़ती भी हैं। इसीलिये पृथ्वी पे सूर्य की रौशनी का वजन negligible होता है।

Some Important Points of Sun
1. अगर धरती पर आपका वज़न एक किलो है तो यह सूरज पर 27 किलो हो जाएगा।

2. हमारी आकाशगंगा मे 200,000,000,000 तारे मौजूद हैं जिनमें से एक सूरज भी है जो धरती के सबसे पास का तारा हैं।

3. Scientist कहते है, कि आज से करीब 7 अऱब 70 करोड़ साल बाद सूरज साइज में 200 गुना बड़ा हो जाएगा और ये एक बड़े से लाल गोले का रूप ले लेगा। तब इसका साइज़ बुध ग्रह तक पहुँच जायेगा।

4. सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में 499 सेकंड यानि 8.3 minute लगती हैं।

5. सूरज का असली रंग white है इसके वातावरण के कारण ये yellow दिखाई देता हैं।

Comments

  1. Thnx my confusion is clear Google u are mind blowing thnx

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

शीशा असल में किस रंग का होता हैं? | What’s the Color of Mirror?

किसी को जम्हाई लेते देख हमें भी जम्हाई क्यों आने लगती है ? | Why do we Yawn when we see others?

क्या सचमुच चाँदी के गिलास में पानी पीने से गुस्सा कम आता है ? | Benefits of drinking water in silver glass

DNA पर Negative charge क्यों होता है ? Why is DNA negatively charged ?

अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए या इसे नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा?