यदि Coca-Cola बनाने का फाॅर्मूला धरती पर सिर्फ 2 लोग जानते है तो फिर ये पूरी दुनिया में बन कैसे रही है ? | Secret Formula of Coca-Cola

यदि Coca-Cola बनाने का फाॅर्मूला धरती पर सिर्फ 2 लोग जानते है तो फिर ये पूरी दुनिया में बन कैसे रही है ?


हाँ, ये सच है कि कोक बनाने का फाॅर्मूला इस धरती पर मौजूद सिर्फ 2 इंसान जानते है. पहले एक मिथक था, कि दोनों लोग फाॅर्मूला को आधा-आधा जानते है लेकिन ऐसा नही है।

फाॅर्मूला को लेकर कंपनी के दो रूल है:

1. जो दो लोग फाॅर्मूला को जानते है वो कभी एक प्लेन में सफ़र नही कर सकते.

2. फाॅर्मूला केवल ईश्वर की मौजूदगी में ही देखा जा सकता है.

ये सुरक्षित कैसे है- फाॅर्मूला की original copy एटलांटा के एक बैंक में सुरक्षित रखी गई है, Coca-Cola company सुरक्षा के बदले उस बैंक को अपने स्टाॅक मार्केट के शेयर में से 48.3 million के शेयर देती है।

जब ये सब इतना सीक्रेट है तो पूरी दुनिया में कोका-कोला बन कैसे रही है-

कोका-कोला में काम करने वालों को इस तरह का कच्चा माल दिया जाता है जिससे उन्हें खुद भी नही पता चलता कि ये किस चीज से बना है। कंपनी के मुख्य प्लांट से उन 2 लोगों की निगरानी में ये फाॅर्मूला x और y नाम के पैकेटों में भरकर पूरी दुनिया में भेज दिया जाता है. फिर इन पैकेट्स के मिश्रण से पूरे विश्व में कोका-कोला तैयार होती है. आज यह 200 से ज्यादा देशों में बिक रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शीशा असल में किस रंग का होता हैं? | What’s the Color of Mirror?

किसी को जम्हाई लेते देख हमें भी जम्हाई क्यों आने लगती है ? | Why do we Yawn when we see others?

क्या सचमुच चाँदी के गिलास में पानी पीने से गुस्सा कम आता है ? | Benefits of drinking water in silver glass

DNA पर Negative charge क्यों होता है ? Why is DNA negatively charged ?

अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए या इसे नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा?