हम खुद को गुदगुदी क्यों नही कर सकते और क्या ज्यादा हंसने से मौत हो सकती है ?

हम खुद को गुदगुदी क्यों नही कर सकते? | Why It is Nearly Impossible to Tickle Yourself?


खुद को गुदगुदी करना लगभग नामुनकिन है. अगर नही यकीन तो करके देख लो...

हमे गुदगुदी का एहसास कराने के लिए हमारे अंदर दो cortex मौजूद होते हैं। Somatosensory cortex, जो हमे किसी के छूने का एहसास दिलाता हैं, और " Anterior cingulate cortex", जो हमे गुदगुदी के समय आनंद देता हैं।

लेकिन जब हम खुद को गुदगुदी करने की कोशिश करते हैं तो हमारे दिमाग का "Cerebellum" हिस्सा इसका पहले ही अनुमान लगा लेता हैं और ये दोनों cortex को इसकी जानकारी दे देता हैं.. जिसके कारण ये दोनों cortex अपना काम सही से नही करते हैं और यही कारण हैं की हम खुद को गुदगुदी नही कर सकते। लेकिन जब हमे कोई और गुदगुदी करता हैं तो ऐसा नही होता।

जिस इंसान को "Schizophrenia" नामक बीमारी हो.. (ये एक प्रकार का पागलपन होता हैं) वो खुद को गुदगुदी कर सकता हैं। क्योंकि ऐसे लोगो का न्यूरॉन सिस्टम लगभग ख़राब होता हैं.. और सेरिबैलम दोनों कोर्टेक्स तक इसकी जानकारी नही पंहुचा सकता, इसलिए ऐसे लोग खुद को गुदगुदी कर सकते हैं।

क्या ज्यादा हंसने से इंसान की मौत भी हो सकती है ?


'Laughter is the best medicine' ये बात हमने बहुत लोगों के मुँह से सुनी है लेकिन एक सच ये भी है कि अधिक हंसने से मौत हो सकती है. लेकिन ऐसा होना बहुत ही दुर्लभ है। मौत हंसने की वजह से नही बल्कि ज्यादा देर तक हंसने से शरीर में जो स्थिति पैदा होती है उससे होती है।

ज्यादा हंसने से होने वाली मौत के कारण:
1. अधिक हंसने से कार्डिक अरेस्ट यानि हृदय की गति रूक जाती है.
2. अधिक हंसने से हमारी मांसपेशियाँ और फेफड़ा सिकुड़ने लगता है. मांसपेशियों के सिकुड़ने से एब्डॉमिनल वाल पर दवाब पड़ने लगता है.. जिस से इंसान की मौत हो जाती है.
3. दिमाग में स्ट्रोक लग सकता है.

अब बात करते है उन मौतों की जो हंसने की वजह से हुई:
a) 12th century BC में इजिप्ट की रानी क्लियोपैट्रा की नौकरानी की मौत हुई थी. ये हंसी की वजह से होने वाली पहली मौत थी.
b) 1799 में इंग्लैंड के एक शहर नॉरविच में एक भिखारी की मौत सिर्फ 5 मिनट तक हँसने की वजह से हुई थी.
c) 1893 में लॉरेल में वेस्ली पारसंस नाम के एक इंसान की मौत तक़रीबन एक घंटे हँसने की वजह से हुई थी.
d) 24 मार्च 1975 को इंग्लैंड के अलेक्स मिचेल की मौत "कुंग फु कैपेर्स" के एपिसोड " the goodies" देखते वक़्त हुई थी.. इस दौरान वो लगातार 25 मिनट हंसते रह गया था.

आप अपनी हंसी का खूब मज़ा ले सकते है लेकिन कृप्या 20 मिनट से ज्यादा देर तक लगातार जोर-जोर से न हंसे.

Comments

Popular posts from this blog

शीशा असल में किस रंग का होता हैं? | What’s the Color of Mirror?

किसी को जम्हाई लेते देख हमें भी जम्हाई क्यों आने लगती है ? | Why do we Yawn when we see others?

क्या सचमुच चाँदी के गिलास में पानी पीने से गुस्सा कम आता है ? | Benefits of drinking water in silver glass

DNA पर Negative charge क्यों होता है ? Why is DNA negatively charged ?

अगर कोका-कोला के साथ मेन्टोस खायी जाए या इसे नसों में भर दिया जाए तो क्या होगा?